आज आह्वाहन फाउंडेशन के तत्वाधान में #कोविड महामारी दूसरी लहर के दौरान #सामुदायिक_स्वास्थ्य_केंद्र_भंगेल (अस्पताल) में पी.पी.ई. किट, एन-95 मास्क, सैनिटाइज व साथ ही साथ कर्ल ऑन द्वारा बेड गद्दे अस्पताल के मेडिकल इंचार्ज डॉ योगेंद्र सिंह जी की उपस्थिति में वितरण किया गया, डॉक्टर योगेंद्र ने कहां की #आह्वाहन_फाउंडेशन एवं #कर्ल_ऑन द्वारा बहुत सराहनीय कार्य है यह संस्थान पहले भी इसी तरह मदद कर चुके है यह सभी सहयोग सामाग्री के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरी शुभकामनाएं है कि आह्वाहन फाउंडेशन व कर्ल ऑन इसी तरह लोगों के बीच जाकर मदद करते रहें,
जिसमें फाउंडेशन के संस्थापक आह्वाहन फाउंडेशन ब्रजा किशोर प्रधान, (नॉर्थ हैड नोएडा) नीतीश कुमार, विनायक भट्ट, विकास शर्मा, तेज प्रकाश त्यागी प्रदेश सचिव युवजन सभा (समाजवादी पार्टी नोएडा), बी. के. ठाकुर विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा (समाजवादी पार्टी नोएडा), संजय कुमार, मो. नसीम, विजय कुमार व आदि #सक्रिय_कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
AAhwahan Foundation Contact Datail
Building No-40, 4th Floor, 9th Block Jayanagr, Bangalore-69
9113018004 / 7795065657
Comments
Post a Comment